Union Minister for Agriculture, Radha Mohan  addressing a press conference on the completion of one year of the NDA Government in New Delhi on Wednesday. Photo by-Parveen Negi 03-06-2015हॉलैंड की कृषि मंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से भेंट की
हॉलैंड की कृषि मंत्री श्रीमती शैरॉन डिज्मा ने आज यहां केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से भेंट की। श्री सिंह ने भारत के दौरे पर आए हॉलैंड के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।दोनों ही मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच कृषि एवं उससे संबंधित क्षेत्रों में सहयोग की मौजूदा गति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों मंत्रियों ने भारत के चिन्हित राज्यों में उत्कृष्टता केंद्र विकसित करने और चिन्हित फलों एवं सब्जियों के मामले में बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के पादप स्वच्छता मानकों को पूरा करते हुए दोनों देशों के बीच और ज्यादा सहयोग तथा व्यापार के लिए दोनों देशों के तैयार रहने की पुष्टि की। इस बात पर सहमति जताई गई कि भारत पादप स्वच्छता क्लीयरेंस को सितम्बर 2015 तक सुनिश्चित कर हॉलैंड से सेब एवं नाशपाती के निर्यात के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेगा। वहीं, दूसरी ओर हॉलैंड कुछ खास भारतीय सब्जियों पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने और आमतौर पर यूरोपीय संघ (ईयू) में बाजार पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों में अपनी ओर से भरपूर सहयोग देने की कोशिश करेगा। बैठक के दौरान कृषि क्षेत्र में सहयोग से जुड़ी भारत-हॉलैंड संयुक्त कृषि कार्यदल कार्ययोजना की अवधि को 1 अप्रैल 2015 से तीन साल आगे बढ़ाने के पत्र पर भी दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस कार्य योजना में बागवानी, अनुसंधान, खाद्य प्रसंस्करण, पादप विविधता संरक्षण, पशुपालन व डेयरी इत्यादि क्षेत्रों में सहयोग करना शामिल है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *