MDG An Indian boy drinks water from a roadside tap in Allahabad, Indiaकेजरीवाल बताएं कहां गया सात सौ लीटर फ्री पानी : दिल्ली भाजपा
नई दिल्ली,। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी की सभी 12 जिला इकाईयों ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर बिजली और पानी की समस्या का समाधान करने में फेल होने का आरोप लगाते हुए आज व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
पार्टी की करोल बाग़ जिला इकाई द्वारा झंडेवालान स्थित दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन की अगुवाई स्वयं सतीश उपाध्याय ने की। उपाध्याय ने कहा कि हर दिन 700 लीटर पानी फ्री देने का झूठा वादा करके आम आदमी पार्टी चुनाव तो जीत सकती है, लेकिन हर बार दिल्ली की जनता से धोखा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अधिकतर इलाकों में जनता पानी की बूंद बूंद को तरस रही है, कहां गया 700 लीटर फ्री पानी? उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है और अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। ऐसा लगता है कि “फ्री पानी” के बजाए दिल्ली के घर “पानी फ्री” हो गए हैं । लोगों को एक-एक हफ्ते से पानी नहीं मिल रहा है।अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि पूरी दिल्ली पानी की समस्या से झूझ रही है और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से झगड़े के अलावा कुछ नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को पर्याप्त पानी उपलब्ध करायेप्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लिए हुए थे उन पर लिखा था ‘जनता पानी से त्रस्त है केजरीवाल मस्त है, दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार खत्म करो, झूठे वादों की सरकार नहीं चलेगी पानी दो वरना गद्दी छोड़ दो। भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ पानी के खाली मटके भी लेकर आए थे।इसके अलावा नई दिल्ली ज़िला के कार्यकर्ताओं ने यूसुफ सराय, गुरद्वारा के पास प्रदर्शन किया। उत्तर-पूर्वी ज़िले के कार्यकर्ताओं ने खजूरी चौक पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ शान्ति पूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं बाहरी दिल्ली ज़िले के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई चौक पर प्रदर्शन किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *