AAMIR_001jpg‘सत्यमेव जयते’ के निर्देशक आमिर खान को कानूनी नोटिस
मुंबई,। प्रचलित टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के निर्देशक आमिर खान को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर केंद्र सरकार की अनुमति लिए बिना ‘सत्यमेव जयते’ के तौर पर देश के चिह्न का इस्तेमाल करने पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।आमिर के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने शिकायत दर्ज कराई है। रॉय का कहना है कि ‘सत्यमेव जयते’ राष्ट्रीय चिह्न में शामिल है। रॉय की तरफ से वकील मनोज सिंह द्वारा भेजे गए नोटिस में मांग की गई है कि कार्यक्रम के निर्माता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव सरकारी अनुमति की प्रति जमा करें। इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर हमारे मुवक्किल ने हमें आपके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का अंतिम निर्देश दिया है।रॉय की तरफ से वकील मनोज सिंह द्वारा आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और कार्यक्रम के निर्देशक सत्यजीत भटकल को नोटिस भेजे गए हैं। इस मामले में आमिर और किरण की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।गौरतलब है कि इससे पहले आमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा पर मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। वहीं सनी लियोन पर महाराष्ट्र की एक महिला ने अश्लीलता फैलाने की शिकायत दर्ज की है और अब आमिर खान पर भी केस दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *