16pansare2गोविंद पानसरे हत्याकांड में दो आरोपियों के स्केच जारी
मुंबई,। सीपीआई के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की हत्या की जांच कर रही कोल्हापुर पुलिस ने हत्या वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली वीडियो फुटेज के आधार पर शनिवार को दो आरोपियों के स्केच जारी कर दिये हैं। स्केच के आधार पर पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी 20-25 साल की उम्र के हो सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक मोटरसाइकिल भी नजर आ रही है। लेकिन उसका नंबर साफ नहीं है। पुलिस जल्द ही इन तस्वीरों को राज्यभर के पुलिस थानों को भेजने वाली है। दोनों आरोपियों के चार कलर स्केच पुलिस ने जारी किए हैं। इन स्केच में आरोपी दाढ़ी के साथ और दाढ़ी के बिना नजर आ रहे हैं। 16 फरवरी को पानसरे और उनकी पत्नी उमा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पानसरे को उनकी गर्दन, कांख और घुटने के निकट दाहिने पैर में तीन गोलियां लगी थीं। वह राज्य में रोड टोल टैक्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। बाद में उनकी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *