Womens_World_Cupमहिला फुटबॉल विश्व कप का आज से शुभारंभ
वैंकुवर/नई दिल्ली, । कनाडा में आज से फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप का शुभारंभ हो रहा है। करीब एक महीने तक चलने वाले विश्व कप में इस बार 16 टीमों की जगह 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं । मैच वैंकूवर, एडमंटन, विन्निपेग, ओटावा, मांट्रियल और मोंकटन में खेला जाएगा । इन मैचों के लिए अब तक करीब 10 लाख टिकट बिक चुके हैं ।कनाडा फुटबॉल प्रमुख विक्टर मोंटेग्लियानी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट फुटबॉल के इतिहास के सबसे खराब दौर से जूझ रहे खेल के लिये आशा की किरण बनेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके बाद यह टूर्नामेंट सकारात्मकता लेकर आयेगा।‘इस दौरान मोंटेग्लियानी से वर्ष 2014 के उस इंटरव्यू के बारे में भी पूछा गया जिसमें उनहोंने उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई परिसंघ (कोंकाकाफ) अध्यक्ष जैफरी वेब को प्रेरणास्रोत बताया था। वेब उन सात अधिकारियों में से है जिन्हें ज्यूरिख के होटल में छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था। कनाडा भी कोंकाकाफ सदस्य है । मोंटेग्लियानी के मुताबिक वह वेब को उनके नस्लवाद विरोधी अभियान और फीफा में काम के लिये जानते थे। उन्होंने कहा, ‘यदि पिछले सप्ताह लगाये गए आरोप सही भी हैं तो कई लोगों की राय बदलेगी। हम जानते हैं कि खेल में इस तरह की चीजों के लिये कोई जगह नहीं है।’ वहीं मोंटेग्लियानी ने मेजबानी के लिए किसी भी तरह की रिश्वत देने के मामले से साफ इनकार कर दिया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *