Bombay Stock Exchange, India's oldest stock exchange, is seen September 18, 2003. Foreign fund inflows to India, a key driver of the share market's rise of over 22 percent this year, will not be much affected by a court ruling that has stalled the government's privatisation plans, fund managers said on Thursday. REUTERS/Sherwin Crasto SC/FAशुरुआती कोराबार में सेंसेक्स-निफ्टी में आधा प्रतिशत की गिरावट
मुम्बई, 08 जून (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स और निफ्टी आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है । निफ्टी ने 8,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी तोड़ दिया है । बाजार के जानकार कहते है कि बाजार में इस सप्ताह भी गिरावट देखने को मिल सकती है । क्योंकि घरेलू बाजार से भी मिल रहे नकारात्मक संकेत निवेशकों का मूड खराब कर रहे है । ऐसे में निवशकों को अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए ।ऑटो, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव बना है। बीएसई के ऑटो, ऑयल एंड गैस, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 0.9-0.4 प्रतिशत तक की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 17450 के नीचे आ गया है।बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, केर्न इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक, हीरो मोटो, सिप्ला, बीएचईएल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कोल इंडिया, विप्रो, बजाज ऑटो, एनएमडीसी, आईटीसी, वेदांता और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.25 प्रतिशत की मजबूती आई है।आज खबरों के चलते इन शेयरों में बड़ी हलचल है
सन टीवी: सन टीवी को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी देने से मना किया है। सन टीवी नेटवर्क के 33 चैनलों को सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार किया गया है। सरकार के मुताबिक मंजूरी से देश की आर्थिक सुरक्षा पर बुरे असर की आशंका है। फैसले की जानकारी सूचना-प्रसारण मंत्रालय को दी गई है। फैसला लेने से पहले सूचना-प्रसारण मंत्रालय विचार करेगा। वही सन टीवी नेटवर्क इस मामले पर कोर्ट जा सकता है। इससे पहले ग्रुप के 40-50 रेडियो चैनलों को मंजूरी नहीं मिली थीटाटा स्टील/जेएसडब्ल्यू स्टील/उत्तम गाल्वा: सरकार ने एचआर फ्लैट स्टील प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है। चीन, मलेशिया, कोरिया से आने वाले एचआर स्टील पर ड्यूटी लगी है। ग्रेड 304 के एचआर फ्लैट स्टेनलेस स्टील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है। चीन से आने वाले एचआर स्टील पर 309 डॉलर प्रति मीट्रिक टन ड्यूटी लगी है। मलेशिया से आने वाले एचआर स्टील पर 316 डॉलर प्रति मीट्रिक टन ड्यूटी लगी है। कोरिया से आने वाले एचआर स्टील पर 180 डॉलर प्रति मीट्रिक टन ड्यूटी लगी है।भारती एयरटेल: भारती एयरटेल ने डाटा चार्ज बढ़ाए, डिस्काउंट और ऑफर्स खत्म किए। भारती एयरटेल के 2जी प्लान में 199 रुपये में 2जीबी की बजाए अब 1.25जीबी डाटा मिलेगा। वहीं डाटा पैक की वैलिडिटी 30 दिन से घटाकर 28 दिन हो गई है। अब 3जी के 1 जीबी डाटा का चार्ज 249 से बढ़ाकर 255 रुपये कर दिया है।नेस्ले इंडिया: सरकार ने नेस्ले इंडिया से हर्जाना वसूलने का फैसला किया है और सरकार के मुताबिक ज्यादा मात्रा में लेड, एमएसजी गंभीर मामला है। सरकार ने हर्जाने के लिए एनसीडीआरसी में दावा किया है। एनसीडीआरसी नुकसान का आकलन करेगी और फैसला सुनाएगी। पहली मल्टीनेशनल कंपनी जिससे हर्जाना वसूला जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *