radha-mohan-singh-ministerकेन्द्रीय कृषि मंत्री एफएओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रोम गए
नई दिल्ली,केन्द्रीय कृषि मंत्री मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रोम, इटली के लिए रवाना हुए है । इस सम्मेलन एजेंडा है: संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के संविधान में ‘संगठन के सम्‍मेलन का प्रावधान है। जिसमें प्रत्‍येक सदस्‍य राष्‍ट्र व सहायक सदस्‍य का प्रतिनिधित्‍व एक प्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा।‘ यह सम्‍मेलन संगठन का स्‍वायत्‍त अधिशासी निकाय है। वर्तमान में एफएओ में 194 सदस्‍य राष्‍ट्र, एक सदस्‍य संगठन , यूरोपीय संघ व दो सहायक सदस्‍य – द फेरो आइलैण्‍ड और टोकूलाड हैं। कृषि मंत्री 7 -8 जून 2015 को सम्मेलन में भाग लेंगे एवं 9 जून 2015 को दिल्ली वापस होंगे I सम्‍मेलन का मुख्‍य कार्य नीति निर्धारित करना व संगठन के बजट का अनुमोदन करना और संविधान द्वारा उनको प्रदत्‍त अन्य शक्‍तियों का निर्वहतृ करना है नामत: (क) राष्‍ट्रीय कार्रवाई के जरिए कार्यान्‍वयन के लिए खाद्य वस्‍तुओं व कृषि से संबंधित मुद्दों की समीक्षा के संबंध में सदस्‍य राष्‍ट्रों व सहायक सदस्‍यों की सिफारिश करना; (ख) संगठन के उद्देश्‍यों से संबंधित किसी भी मामले के विषय में अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन को सिफारिश करना;

सम्‍मेलन प्‍लीनरी व दो कमीशनों के माध्‍यम से कार्य करता है – i. कमीशन । – क्षेत्रीय सम्‍मेलनों, तकनीकी समितियों व विश्‍व खाद्य सुरक्षा (सीएफएस) समिति व अन्‍य महत्‍वपूर्ण व नीतिगत मुद्दों पर कार्रवाई करना। ii. कमीशन ।। – कार्यक्रम व बजटीय मामलों पर कार्रवाई करना।

एफएओ सम्‍मेलन का 39वां सत्र 6 जून, 2015 से शुरू होगा और 13 जून, 2015 तक जारी रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *