aap-ss-17-01-14सफाईकर्मियों ने फूंका केजरीवाल का पुतला
नई दिल्ली,। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रामलीला मैदान में प्रस्तावित ओपन डायलॉग में शामिल होने के बजाये दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सोमवार को अपनी वेतन की मांग को लेकर उनके आवास पर प्रदर्शन किया और केजरीवाल का पुतला फूंका। निगमकर्मियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल वेतन मामले पर केवल राजनीति कर रहे हैं।निगम कर्मियों के साथ ही एनआरएचएम और आरसीएच के अनुबंध कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित घर के बाहर नौकरी स्थायी किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिला कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले ​वादा किया था कि सत्ता में आते ही अस्थायी कर्मियों को स्थायी नौकरी देना उनकी प्राथमिकता होगी।सफाई कर्मचारियों ने कहा कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है। वेतन उनका अधिकार है लेकिन सरकार इस पर राजनीति कर रही है। ऐसे में सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *