Kiren-Rijijuदेश के हित में जरुरी था ऑपरेशन म्यामांर : किरण रिजिजू
नई दिल्ली,। ऑपरेशन म्यामांर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश हित में यह अभियान जरूरी था। उन्होंने सेना के अभियान को जमकर सराहा और कहा कि सेना ने बेहतरीन काम किया है। सेना ने जो किया उसके लिए उसका धन्यवाद। किरण ने आज यहां कहा कि इस मामले पर सबको मिल जुलकर काम करना होगा। स्थानीय लोगों को उग्रवाद से ज्यादा नुकसान हो रहा है और ऐसे अभियान के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति ज्यादा जरूरी है।वहीं इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक और साहसिक फैसला था। ये उन पड़ोसी देशों के लिए भी एक कड़ा संदेश है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चार जून को मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था जिससे सेना के 18 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सरकार ने तय किया कि उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उसी का नतीजा रहा कि सेना को पक्की खबर मिली कि मणिपुर और नगालैंड सीमा पर उग्रवादी फिर से हमले की साजिश रचने में लगे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *