jayadevकांग्रेस के घोटालों से हमने पर्दा हटाया-जावडेकर
इंदौर,। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा देने इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वर्तमान केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रही गरीब हितैषी योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल मे कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोई भी पहले कोयले की चोरी नहीं करता था पर कांग्रेस तो कोयला भी चुरा ले गयी। कांग्रेस ने घोटाले किये हमने उसे उजागर किया। सीएजी के अनुसार कोल घोटाला एक लाख करोड़ का है। जावड़ेकर ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने डिफेन्स के 5 प्रोजेक्ट के साथ रेलवे के प्रोजेक्ट को परमिशन नहीं दी। हमने रीवा, महू, मंडलेश्वर क्षेत्र में अनुमति के साथ ग्वालियर, दतिया के लिए स्वीकृति दी । इसमें सरकार ने पर्यावरण से समझौता भी नहीं किया । केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे 90 प्रोजेक्ट को मंजूर किया है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों का दिल जीता है। 10 करोड़ गरीबों ने जनधन योजना और बीमा पॉलिसी करवाई है । दिल्ली के कानून मंत्री के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून मंत्री की डिग्री ही फर्जी है इस कारण उनकी गिरफ़्तारी हुई है । इस मामले में उनको इस्तीफा देना चाहिये।
शोध के बाद फैसला-
जावड़ेकर ने जीएम क्रॉप पर कहा कि कम पानी में ज्यादा पैदावार कैसे हो इस पर विचार हो रहा है। 8 से 10 साल शोध के लिए दिया है, शोध के बाद इसका फैसला करें। जीएम फसलों के मनुष्य के लिए सुरक्षित होने को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं हैं। हमने जीएम फसलों को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान और खेतों में इन फसलों के सुरक्षित तरीके से परीक्षण की मंजूरी दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *