bharti_aap_dcw--4_350_012514091953आप की एक औऱ आफत, बूरे फसे सोमनाथ
नयी दिल्ली,  दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनकी पत्नी की ओर से घरेलू हिंसा के आरोप में शिकायत दर्ज कराने के बाद नोटिस जारी किया है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने आज कहा कि भारती से 26 जून तक जवाब मांगा गया है।अपनी शिकायत में विधायक की पत्नी लिपिका भारती ने उन पर घरेलू हिंसा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।अपनी शिकायत में भारती की पत्नी ने कहा, ‘‘मैं और मेरे बच्चे पति सोमनाथ भारती से मानसिक, शारीरिक और मौखिक प्रताड़ना एवं यातना का सामना कर रहे हैं। मुझे अपने पति और उनके समर्थकों से खतरा है।’’ मालवीय नगर विधानसभा से विधायक भारती ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इंकार किया है।बरखा सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने आज दोपहर हमसे संपर्क किया और अपने पति सोमनाथ भारती पर 2010 से मारपीट करने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। हमने भारती को नोटिस जारी कर उनसे कहा है कि वे हमारे समक्ष 26 जून तक उपस्थित हों। वह अब प्रताड़ना का अंत चाहती है।’’ बरखा ने कहा कि लिपिका तीन साल से द्वारका में अलग रह रही थीं और भारती उनके पास जाया करते थे।लिपिका ने कहा कि वह साल 2010 से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *