article-2104622-11D97DDE000005DC-341_468x298हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए भारतीय महिला हॉकी बेल्जियम रवाना
नई दिल्ली, । एंटवर्प में 20 जून से पांच जुलाई तक होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम आज बेल्जियम के लिए रवाना हो गई। भारत को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम और पोलैंड के साथ रखा गया है। उसे पहला मैच 20 जून को बेल्जियम से खेलना है। रितु रानी की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम नये कोच मथियास अहरेंस के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही थी।
रितु ने रवानगी से पहले कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट हमारे लिये काफी अहम है। एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढा है और हमें उम्मीद है कि हम रैंकिंग में अपने से ऊंची टीमों को हरा सकेंगे।’’ टीम की तैयारियों के बारे में अहरेंस ने कहा कि उन्हें अच्छे नतीजों की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है। हमने इस पर फोकस किया है कि टीम आसान गोल ना गंवाये। टीम को अहसास है कि टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है और हम कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।’’ हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में दस टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। इनमें से शीर्ष तीन टीमें फाइनल खेलेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *