IndiaTv862aa8_singhजीतेंद्र सिंह ने लिया सुरक्षा हालात का जायजा
इंफाल/नई दिल्ली,। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति एवं परस्पर सहयोग सुनिश्चित करना है । श्री सिंह म्यामांर में सेना की कार्रवाई के दो दिन बाद स्थिति का जायजा लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यहां आए हैं । इस कार्रवाई में सेना ने उन उग्रवादियों को मार गिराया जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने ही चार जून को मणिपुर में घात लगाकर हमला किया था और 18 सैनिकों को मार दिया था।मंगलवार को सेना द्वारा की गयी सीमा पार कार्रवाई का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी कार्रवाई उन तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए की जाती है जो शांति भंग करने की प्रवृत्ति रखते हैं। सिंह ने मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद से शिष्टाचार भेंट की जिसके बाद मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की उपस्थिति में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक हुई ।बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र राज्य के विकास एजेंडे को आगे ले जाने में सहयोग करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। मंत्री के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उससे पहले दिन में श्री सिंह ने राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की और कहा कि यह सभी के लिए स्पष्ट संदेश होना चाहिए कि हम सभी इस क्षेत्र में शांति और अमन चैन का माहौल बनाए रखने के लिए संयुक्त रूप से कटिबद्ध हैं क्योंकि शांति में खलल डालने वाली किसी भी घटना का विकास पर प्रतिकूल असर होता है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में शुरू की गयी शांति प्रक्रिया को किसी भी कीमत पर पटरी से उतरने नहीं दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने परसों जितेंद्र सिंह को मणिपुर की स्थिति का जायजा लेने के लिए मणिपुर जाने को कहा था। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सिंह नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश भी जायेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *