sanjaydutt-480इस साल बच्चों के साथ क्रिसमस मनाएंगें संजय दत्त
मुबंई,। साल 1993 के मुबंई बम विस्फोट मामले में आतंकवादियों की सहायता और पिस्टल रखने के आरोप में सजा काट रहे बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त जल्द ही अपनी सजा पूरी कर जेल से रिहा होंगे। इस खबर की जानकारी संजय की पत्नी मान्यता ने दी।बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने बताया आगामी दिसबंर माह में संजय जेल से रिहा होकर धर आ जाएंगे और अपने बच्चों इक्रा और शाहरान के साथ क्रिसमस मनाएंगे। मान्यता ने इस खबर की जानकारी एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए दी है।उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को अप्रैल 1993 में आतंकवादियों की सहायता करना और नौ मिमी पिस्टल को अवैध तरीके से अपने घर पर रखने और एके-छप्पन रायफल रखने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 1995 में उन्हे 18 माह जेल की सजा काटने के बाद जमानत मिली थी। जुलाई 2007 में उन्हें छः वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने 21 मार्च 2013 के अपने एक निर्णय में उन्हें 1993 के मुम्बई बम विस्फोट मामले में पाँच वर्ष की कारावास की सजा सुनाई थी।जानकारी के अनुसार, संजय अगस्त या सितंबर तक अपनी सजा खत्म कर लेंगे लेकिन परिवार के ही एक सदस्य ने बताया कि वे 2016 की शुरुआत तक ही जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि मान्यता की बीमारी के कारण संजय दत्त को जेल से काफी लंबे समय के लिए बाहर रहना पड़ा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *