4g4जी सेवा पर रिलायंस जिओ खर्च करेगी दो लाख करोड़
मुम्बई,। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी अगले 12 से 18 माह में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी । उन्‍होंने कहा कि रिलायंस जिओ की 2015 के आखिर तक 29 राज्‍यों में 4जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी । इसके साथ ही कंपनी मार्च 2016 तक अपने सभी रिटेल पेट्रोल पंपों को दोबारा शुरू कर देगी । कंपनी का पेट्रोकेमिकल कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । कड़ी चुनौतियों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8.60 डॉलर प्रति बैरल का ग्रास रैन्ट मल्टीपालयर (जीआरएम) हासिल किया है । आरआईएल की शुक्रवार को 41वीं सालाना आम बैठक (एजीएम ) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जिओ के पास फिलहाल 2.50 लाख किमी की ऑप्टिक फाइबर लाइन है। इसको अगले तीन साल तक बढ़ाकर दोगुना करने की योजना है। इस साल 80 प्रतिशत लोगों तक रिलायंस जिओ की सेवाएं पहुंच जाएंगी। जिओ से सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल ब्रॉडबैंक कारोबार शुरू कर रहे हैं और रिलायंस जियो समेत दूसरे निवेश का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 में मिलना शुरू होगा ।मुकेश अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2015 में कैपिटल एक्सपेंडिचर 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का किया है । वित्त वर्ष 2015 में 6124 करोड़ रुपये का आयकर भरा है, जो अब तक सबसे ज्यादा है। वित्त वर्ष 2015 में चुनौतियों के बावजूद पेट्रोकेम कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोकेम कारोबार से 30,000 से ज्यादा भारत सरकार के सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) को फायदा होता है । एजीएम मे मुकेश अंबानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016 के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के सारे पेट्रोल पंप शुरू करने की योजना है। 41वीं एजीएम में आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी अपने रिटेल पेट्रोल पंपों को शुरू कर देगी ।वित्त वर्ष 2015 में रिलायंस रिटेल से 70,000 करोड़ रुपये की आय और 784 करोड़ रुपये का एबिटडा मुनाफा हासिल हुआ है । पिछले पांच वर्षों के दौरान सालाना आधार पर रिलायंस रिटेल की ग्रोथ 30 प्रतिशत रही है । 1 साल में हर 2 दिन में 5 स्टोर खोलने का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल रिलायंस रिटेल की पहुंच 900 शहरों तक करने की योजना है। भारत में रिलायंस रिटेल की मौजूदगी 200 शहरों में हो गई है।

Join the Conversation

1 Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. गूगल पर दिए हुए जानकारी के अनुसाय मुकेश अम्बानी की सम्पूर्ण सम्पति २३.६ बिलियन डॉलर है.अगर औसतन एक डॉलर ६५ रूपये का माना जाये तो मेरी गणना के अनुसार यह सम्पति एक लाख तिरेपन हजार चार सौ करोड़ रूपये बनती है.अगर मेरी गणना सही है,तो मुकेश अम्बानी दो लाख करोड़ रूपये कहाँ से लाएंगे?अगर वे अपनी पूर्ण सम्पति भी इसमें निवेश कर दें,तो भी इतनी रकम नहीं बनती.क्या वे बैंक से कर्ज लेंगे या बाजार से ये रकम अग्रिम राशिके रूप में लेंगे?मुझे लगता है कि मेरी गणना ही गलत है.