hqdefaultपार्टी से जल्द ही बाहर हो सकते हैं तोमर
नई दिल्ली,। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री मामले में बुरी तरह फसतें दिखाई पड़ रहे है । इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी तोमर से खासा नाराज चल रहे है। पार्टी और दिल्ली की जनता को गुमराह करने आरोप में तोमर को जल्द ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है । तोमर को अपनी ही पार्टी से पहला झटका मिला है । पार्टी अब तोमर को कानूनी सहायता भी नही देगी । वरिष्ठ वकील और पार्टी के नेता एचएस फुल्ता अब उनका मुकदमा नही लड़ेंगे । बता दें की केजरीवाल नें मामले की शुरूआत में ही तोमर से उनकी सभी डिग्रीयों को दिखाने एंव पूरे मामले में अपना रूख स्पष्ट करते हुए लिखित में सफाई देने को कहा था । उस वक्त तोमर ने सभी दस्तावेजों को सही ठहराया था। बताया जा कहा है पुलिस के खुलासों के बाद केजरीवाल इसी बात से काफी आहत है कि तोमर ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की । सूत्रों के हवाले से खबर है कि तोमर को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धर अहम बैठक हुई। पार्टी जल्द ही तोमर को निकालाने का फैसला ले सकती है। एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के विधायकों का विवादों में घिरने से पार्टी की छवी धुमिल हो रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *