20120927_KP_BCCI_006 --621x414तमिलनाडु क्रिकेट संघ के फिर से अध्यक्ष बने श्रीनिवासन
चेन्नई, । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा प्रमुख एन. श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष बन गये है । श्रीनिवासन को आज तमिलनाडु क्रिकेट संघ की 85वीं सालाना आम बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया । यह लगातार 14वां मौका है जब श्रीनिवासन को टीएनसीए का अध्यक्ष चुना गया है ।
टीएनसीए की विज्ञप्ति के अनुसार सभी पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ। श्रीनिवासन और विश्वनाथ के अलावा चुने गए अन्य पदाधिकारियों के नाम हैं- उपाध्यक्ष (शहर) कल्पती एस. अघोरम, यू. प्रभाकर राव, एस. राघवन, पीएस रमन ।
उपाध्यक्ष (जिला) आर. कनकराजन, वी. रमेश। संयुक्त सचिव- आरआई पालानी, सहायक सचिव- आरएस रामासामी, कोषाध्यक्ष- वीपी नरसिम्हन। कार्यकारी समिति (शहर) के. श्रीराम, केए शंकर, जी. डांगी, पी. आनंद, सीजी आनंदराम, के. मुरली, एडम सैट, के. मोहन, केशव श्रीरामन।
कार्यकारी समिति (जिला)- टीके रामकृष्णन, एस. सुरेंद्रन, एसके पालानियाप्पन, एन. प्रकाश, एस. शिवकुमार। ऑडिटर- पीबी विजयराघवन एंड कंपनी। गौरतलब है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के दखल के बाद श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करना पड़ा था और बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। उन्हें एक साल के लिये टीएनसीए अध्यक्ष चुना गया है। निवर्तमान सचिव काशी विश्वनाथ भी फिर इस पद के लिये चुने गए हैं। वी पी नरसिम्हन को कोषाध्यक्ष चुना गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *