आईएमए से पास हुये 401 कैडेट्स
आईएमए से पास हुये 401 कैडेट्स

यहां (देहरादून) पर भारतीय सैन्य अकादमी :आईएमए: से कुल 401 कैडेट्स एक रंगारंग पासिंग ऑउट परेड में पास हुये। कार्यक्रम के दौरान एक हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गयी।

कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत की गयी रंगारंग पासिंग आउट परेड के अवलोकन के बाद उन्हें संबोधित करते हुये आर्मी स्टॉफ के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्द्र पाल सिंह हीरा ने कहा कि क्षेत्र में बेहतरीन माने जाने वाले आईएमए में प्रशिक्षण लेना गौरव की बात है और उन्हें देश की सेवा के लिए यहां सीखे गये कौशल का इस्तेमाल करने को कहा।

पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध और करगिल युद्ध सहित विभिन्न युद्धों में देश की सेवा करने में आईएमए के पूर्व प्रशिक्षितों के बारे में याद दिलाते हुये उन्होंने कहा कैडेट्स को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के लिए सर्वोच्च न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

401 कैडे्टस में से सबसे अधिक 77 उत्तर प्रदेश से उसके बाद हरियाणा से 46, उत्तराखंड से 29, बिहार से 28 और राजस्थान से 26 है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *