सरकार स्वर्ण बांड पर 50 रपये प्रति ग्राम की छूट देगी
सरकार स्वर्ण बांड पर 50 रपये प्रति ग्राम की छूट देगी

सॉवरेन स्वर्ण बांड :एसजीबी: योजना को अधिक आकषर्क बनाने के इरादे से सरकार ने इसके छठे चरण में 50 रपये प्रति ग्राम की छूट देने की पेशकश की है। इस योजना का छठा चरण सोमवार को खुल रहा है।

बांड का निर्गम मूल्य 2,957 रपये प्रति ग्राम तय किया गया है।

कंेद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि बांड का सांकेतिक मूल्य 999 शुद्धता के सोने के पिछले सप्ताह के औसत बंद मूल्य पर तय किया गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी मूल्य के मुताबिक सप्ताह का औसत मूल्य 3,007 रपये प्रति ग्राम बैठता है।

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श में स्वर्ण बांड पर 50 रपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इस हिसाब से स्वर्ण बॉंड का निर्गम मूल्य 2,957 रपये प्रति ग्राम बैठता है।

स्वर्ण बॉंड 2016-17 का यह तीसरी श्रंखला 24 अक्तूबर से दो नवंबर तक खुली रहेगी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *