भोपाल से दिल्ली के लिए ए-320 का होगा संचालन
भोपाल से दिल्ली के लिए ए-320 का होगा संचालन

एयर इंडिया ने 20 फरवरी से दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई मार्ग पर 168 सीटों की क्षमता वाले हवाई जहाज ए-320 का संचालन शुरु करने का ऐलान किया है।

एयर इंडिया के महाप्रबंधक :मप्र एवं छग: विश्रुत आचार्य ने आज बताया कि एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक :सीएमडी: अश्विनी लोहानी ने दिल्ली-भोपाल-दिल्ली हवाई मार्ग पर संचालित कंपनी की शाम की विमान सेवा में सीटों की क्षमता में वृद्धि के लिये 20 फरवरी से बड़ा विमान ए-320 चलाने का निर्णय लिया है। इस विमान की क्षमता 168 सीटों की है।

उन्होने बताया कि कंपनी के सीएमडी के हाल ही में भोपाल प्रवास के दौरान ट्रेवल एजेन्टों ने उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में 122 सीटों का ए-319 जहाज द्वारा भोपाल-दिल्ली-भोपाल सेक्टर पर संचालन किया जा रहा है, जो कि अपर्याप्त है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *