हरियाणा ने नयी आयुष नीति तैयार की: विज
हरियाणा ने नयी आयुष नीति तैयार की: विज

हरियाणा ने एक नयी आयुष नीति तैयार की है जिसके तहत राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिस्पेंसरियां और अधिकतम 20 बिस्तरों वाले अस्पताल खोले जाएंगे ।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस नीति को मंजूरी दी है । उन्होंने कहा कि अभी राज्य में कुल 506 आयुष संस्थाएं हैं जिनमें और सुधार की जरूरत है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे मुख्यधारा में आयुष के विभिन्न प्रकार के स्वरूपों को शामिल करने में मदद मिलेगी । इससे राज्य में भारतीय चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने, उचित आधारभूत संरचना विकसित करने में मदद मिलेगी ।

इसके तहत, छह किलोमीटर के दायरे में 5,000 तक की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में आयूष डिस्पेंसरी खोलने की मंजूरी दी गयी है । गांवों के निकट की जगहों पर डिस्पेंसरी खोली जाएगी ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *