प्रधानमंत्री ने बठिंडा में एम्स की रखी नींव
प्रधानमंत्री ने बठिंडा में एम्स की रखी नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: की नींव रखी।

अधिकारियों ने बताया कि बठिंडा-डबवाली मार्ग पर 177 एकड़ में 925 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस एम्स में 750 बिस्तर होंगे। एम्स के लिए जमीन राज्य सरकार ने मुहैया करवाई है। इसके 2020 जून तक पूरे होने की उम्मीद है।

मोदी के बठिंडा दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल, कें्रदीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कें्रदीय मंत्री और पंजाब भाजपा के प्रमुख विजय समपला भी इस मौके पर मौजूद थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *