अमित शाह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने का भरोसा जताया
अमित शाह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने का भरोसा जताया

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने का दावा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बसपा और सपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ाई लड़ रही है और जनता ने भाजपा के विकास के एजेंडा पर मुहर लगा दी है।

शाह ने न्यूज18 इंडिया को साक्षात्कार में कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण में सरकार बनने का काम पूरा हो चुका है और छठा एवं सातवां चरण भाजपा को दो तिहाई बहुमत के पार ले जायेगा ।

उन्होंने कहा कि बसपा और सपा की एक दूसरे के साथ दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई है । भाजपा बहुमत की ओर बढ़ चुकी है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा एजेंडा विकास है और सपा.बसपा का जो अब तक शासन चला है, उसमें बहुत बड़ी कुव्यवस्था, कुशासन, भ्रष्टाचार रहा है।

सामूहिक बलात्कार के आरोपी सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि गायत्री मामले में जानबूझकर ढ़िलाई बरती गई है। उच्चतम न्यायालय के दखल के बाद एफआईआर दर्ज करने की नौबत क्यों आई ? उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ? मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपील करते हैं कि गायत्री को आत्मसमर्पण करना चाहिए.. मुख्यमंत्री का काम अपील करना होगा या उनका काम गिरफ्तारी सुनिश्चित करना होता है ?

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *