pm2wbबांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है : शेख हसीना
लंदन, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जोर देकर कहा है कि बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां लोग अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है। हसीना ने कल यहां हाउस ऑफ कॉमंस में यूके कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है और कहा , ‘‘हमारे देश में लोग अपने धर्म का पालन करने और शांतिपूर्वक रहने के लिए स्वतंत्र हैं। ’’ बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों- अनंत विजय दास, अविजीत राय और वशीकुर रहमान की हत्या कर दी गयी । कट्टरपंथियांे ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की बांग्लादेश यात्रा का जिक्र करते हुए हसीना ने कहा, ‘‘हमने अपने देशों को गरीबी से उबारने और उचित विकास करने का साझा लक्ष्य बनाया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पड़ोसियों खासकर भारत, नेपाल एवं भूटान के साथ दोस्ताना संबंध बनाने की यथासंभव कोशिश की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली है कि हमने इस साल 6.1 फीसदी जीडीपी वृद्धि दर हासिल की है। पिछले कुछ सालों में गरीबी का स्तर 55 फीसदी से घटकर 22 फीसदी हो गया है और हमने अगले तीन-चार सालों में इसे घटाकर 10 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। ’’ हसीना दो दिवसीय यात्रा पर यहां आई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *