तीरंदाजी, हाकी में भारतीयों का उम्दा प्रदर्शन
तीरंदाजी, हाकी में भारतीयों का उम्दा प्रदर्शन

तीरंदाज अतनु दास और मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि पुरूष हाकी टीम ने अर्जेंटीना से मिली चुनौती का माकूल जवाब देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई जिससे रियो ओलंपिक में कल भारतीयों के लिये अच्छा दिन रहा ।

दास ने नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को 6 . 0 से हराने के बाद क्यूबा के एड्रियन आंद्रेस पी को 6 . 4 से मात दी । अब उनका सामना दुनिया के पूर्व पांचवें नंबर के तीरंदाज कोरिया के ली सियुंग युन से 12 अगस्त को होगा ।

ली मौजूदा खेलों में टीम रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम में थे ।

दास की सबसे बड़ी खूबी पांचवें और आखिरी सेट में आखिरी शाट के समय संयम बनाये रखना थी । उस समय स्कोर 19 . 18 था और 10 अंक लेने पर ही वह अंतिम 16 में जगह बना सकते थे । दास ने परफेक्ट 10 स्कोर करके सेट 29 . 28 से जीता ।

उन्होंने 28 . 26, 29 . 26, 26 . 27, 27 . 28, 29 . 28 से जीत दर्ज की ।

इससे पहले उन्होंने मुक्तान को 29 . 26, 29 . 24, 30 . 26 से हराया ।

पुरूष हाकी टीम ने अर्जेंटीना को 2 . 1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय कर लिया । दो जीत के साथ भारत पूल तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है ।

शाम को एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन : 75 किलो : ने भारत को मुक्केबाजी में जीत के साथ शुरूआत दिलाई जिसने अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को 3 . 0 हराया ।

विकास का सामना अब तुर्की के ओंडेर सिपल से होगा जिसने जाम्बिया के बेनी मुजियो को मात दी ।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *