बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांस यूनियन सिबिल में पूरी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांस यूनियन सिबिल में पूरी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया :बीओआई: ने रिण सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी समूची पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 190.62 करोड़ रपये में बेच दी है।

बैंक ऑफ इंडिया :बीओआई: ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक ने ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी पूरी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी :12.50 लाख शेयर: ट्रांसयूनियन इंटरनेशनल इंक :टीयूआई: को बेच दी। यह सौदा 1,525 रपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 190.62 करोड़ रपये में 22 मार्च को पूरा हो गया।’’ सिबिल की शुरआत अगस्त 2000 में हुई थी। यह बैंकों और ट्रांस यूनियन के बीच एक संयुकत उद्यम के रूप में शुरू हुआ था। बाद में भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी सहित बैंकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी ट्रांस यूनियन को बेच दी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *