दिल्ली मेट्रो में किताबों का लुत्फ
दिल्ली मेट्रो में किताबों का लुत्फ

दिल्ली मेट्रो से यात्रा करनेवाले लोगों को यहां स्टिकर लगी किताबों को देखकर अचंभा हो सकता है। स्टिकर पर आपको Þटेक दिस बुक विद यू, रीड इट एंड रिटर्न इट फॉर समवन एल्स टू जॉय Þ लिखा हुआ मिल सकता है।

दिल्ली के रहने वाले दंपति श्रुति शर्मा और तरण चौहान को लगता है कि मेट्रो में उनकी Þबुक्स ऑन द दिल्ली मेट्रो Þ वायरल होगी।

किताब प्रेमी अब मुफ्त में याóाियों के लिए मेट्रो परिसर और मेट्रो कोच में किताबें रख रहे हैं।

प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इंडिया भी किताब पढ़ने के आनंद को लोगों के बीच फैलाने के लिए इस प्रयास में शामिल हो गया है।

श्रुति, हैरी पॉटर की कलाकार एमा वाटसन के Þबुक्स ऑन द अंडरग्राउंड Þ प्रयास से काफी प्रभावित हैं।

Þबुक्स ऑन द दिल्ली मेट्रो Þ के नाम से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज भी है।

इस प्रयास के तहत अगर आपको कोई किताब पसंद है और आप चाहते हैं कि दूसरा भी इसे पढ़कर आनंद उठाए तो आप दिल्ली मेट्रो में किताब रख सकते हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *