कोयंबटूर उत्तर के विधायक ने विश्वस मत से दूर रहने का ऐलान किया
कोयंबटूर उत्तर के विधायक ने विश्वस मत से दूर रहने का ऐलान किया

तमिलनाडु विधानसभा में आज विश्वास मत से पहले इदापड्डी पलनीसामी खेमे को झटका लगा है क्योंकि कोयंबटूर उत्तर से विधायक अरूण कुमार ने उनके खेमे को छोड़ दिया और मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाता और समर्थक मौजूदा अन्नाद्रमुक नेतृत्व के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘ जनादेश पर विचार करते हुए मैंने आज मतदान में हिस्सा नहीं लेने और मुख्यमंत्री इदापड्डी पलनीसामी को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।’’ विधायक ने यह भी मांग की कि पलनीसामी खुद को परिवार की राजनीति के चंगुल से छुड़ाएं और स्वशासन पर ध्यान केंद्रित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए विचारधारा धन और सत्ता से ज्यादा अहम है।’’ विधायक ने कहा कि वह कल रात कुवातूर में स्थित रिजॉर्ट से भाग निकले थे जहां अन्नाद्रमुक महासचिव वी. के. शशिकला का समर्थन करने वाले कई विधायक रह रहे हैं। यह रिजॉर्ट चेन्नई से करीब 80 किलोमीटर दूर है।

कुमार ने कोयंबटूर शहर जिला सचिव पद से इस्तीफा देने के फैसले का भी ऐलान किया।

उनके ऐलान से 234 सदस्यीय विधानसभा में पलनीसामी खेमे का समर्थन घटकर 122 रह गया है।

विपक्षी द्रमुक ने कहा कि उनके विधायक पलनीसामी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *