नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है : केजरीवाल
नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि नोटबंदी के बाद देश में भ्रष्टाचार का स्तर बढ़ा है ।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री :नरेंद्र मोदी: ने आठ नवंबर को कहा था कि नोटबंदी का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना है । लेकिन, उसके बाद से क्या एक प्रतिशत भी भ्रष्टाचार कम हुआ है? असल में तब से यह बढ़ ही गया है। कालाधन बढ़ रहा है। ’’ आप के राष्ट्रीय संयोजक दक्षिण गोवा के कनकोलिम निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अपने देश की रक्षा के लिए मैं समूचे देश की तरफ से आपसे भीख मांग रहा हूं । नोटबंदी के नाम पर देश में आज एक बड़ा घोटाला हो रहा है।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तटीय राज्य में पर्यटन उद्योग संकट में है और इस कदम से मत्स्य कारोबार भी प्रभावित हुआ है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरे देश में देखा है उद्योग बंद हो रहा है। किसान काम नहीं कर पा रहे। देश की अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *