मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज
मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज

यहां की एक स्थानीय अदालत ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की मां और जद :यू: विधान पाषर्द मनोरमा देवी की जमानत याचिका आज खारिज कर दी। उनके घर से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदलवार ने मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

जज ने गत 24 मई को जद :यू: विधान पाषर्द की जमानत याचिका के सिलसिले में इस मामले से जुड़ी केस डायरी और एसीजेएम की अदालत में चली कार्रवाई की प्रति मांगी थी । एसीजेएम अदालत ने 19 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

मनोरमा के वकील ने जमानत की गुहार लगाते हुये दलील दी कि पिछले सप्ताह उनके फरार बेटे रॉकी यादव की तलाश में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी के दौरान ना तो वह शराब पीती पायी गयीं और ना ही वह शराब पीती हैं।

शहर के एपी कालोनी स्थित उनके निवास से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद देवी के खिलाफ आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद वे भूमिगत हो गईं और 17 मई को उन्होंने अदालत में समर्पण कर दिया ।

विधान पाषर्द के बेटे रॉकी यादव ने अपनी कार से आगे निकलने की कोशिश करने पर 12 वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेवा की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। जद :यू:ने पाषर्द के अपने बेटे को छुपाकर रखने की बात सामने आने पर मनोरमा देवी को निलंबित कर दिया था और गया पुलिस ने उसके पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव और उसके अंगरक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *