इतालवी महिला ने साईबाबा मंदिर में दान दिया 28 लाख का सोने का मुकुट
इतालवी महिला ने साईबाबा मंदिर में दान दिया 28 लाख का सोने का मुकुट

इटली की एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध शिर्डी के साईबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रपए मूल्य का सोने का मुकुट दान किया है। श्री साई बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साई दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है। तांबे ने बताया कि महिला पिछले नौ वषरें से साई बाबा की अनन्य भक्त है और प्रत्येक माह शिर्डी आती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रद्राक्ष दान में दिए थे। इनकी कीमत करीब 25 लाख रपए थी।

इतालवी महिला ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि वह इटली में साई बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा कल साई बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *