डिजिटल मीडिया में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी पीटीआई
डिजिटल मीडिया में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी पीटीआई

देश की प्रमुख संवाद समिति प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया :पीटीआई: के अध्यक्ष होरमुसजी एन कामा :रिपीट होरमुसजी एन कामा:ने आज कहा कि इस दौर में सूचना और खबरांे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एजेंसी ने डिजिटल मीडिया में अपनी मौजूदगी में इजाफा का निर्णय किया है।

यहां 68वीं वाषिर्क आम बैठक :एजीएम: में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पीटीआई की खबरों को कई माध्यमों के अनुरूप बनाया जायेगा।

कामा ने शेयर धारकों को सूचित किया कि बोर्ड ने प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर दूरगामी पुर्नगठन किया है। इसके तहत मीडिया के बदलते स्वरूप को देखते हुए मुख्य संपादक और सीईओ के पदों को अलग कर दिया गया है।

आईआईएम :अहमदाबाद: के पूर्व छात्र वेंकी वेंकटेश को एजेंसी का नया सीईओ बनाया गया है। वह इससे पहले हिन्दुस्तान यूनिलीवर और हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ काम कर चुके हैं।

कामा ने पीटीआई के लिए लंबे समय तक और विशिष्ट योगदान देने के लिए एम के राजदान की सराहना की जो 51 वषरें तक अपनी सेवा देने के बाद इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन 51 वषरें में उन्होंने 21 वषरें तक बतौर मुख्य संपादक और सीईओ काम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पीटीआई को मजबूती प्रदान करने और मौजूदा स्थिति तक इसे पहुंचाने में उनकी भूमिका वास्तव में अहम रही है।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *