चुनाव आयोग 2017 उत्तर प्रदेश चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाएगा
चुनाव आयोग 2017 उत्तर प्रदेश चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाएगा

चुनाव आयोग ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

कल जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान केन्द्रांे की संख्या में इजाफा करने का निर्णय लिया है और इस सिलसिले में एक जुलाई तक लोगों और राजनीतिक दलों से सलाह या आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है।

इसमें कहा गया है कि जहां पर 1,500 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं उन निर्वाचन क्षेत्रों में नये मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।

इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट डी के सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जिले में 50 नये मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, पुरकाजी, खतौली, चरतावल और मिदनपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 1,769 से बढ़ाकर 1,819 हो जाएगी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *