इंग्लैंड के 400 रन, भारत ने गंवाया राहुल का विकेट
इंग्लैंड के 400 रन, भारत ने गंवाया राहुल का विकेट

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर दस विकेट लिये लेकिन इंग्लैंड पुछल्ले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां पहली पारी में 400 रन बनाने में सफल रहा। जोस बटलर : 76 : और जैक बॉल : 31 : ने नौवें विकेट के लिये 54 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया जिन्होंने सुबह तीन विकेट जल्दी लेकर इंग्लैंड को 350 रन से कम के स्कोर पर आउट करने की उम्मीद जगा दी थी। इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 112 रन जोड़े। आफ स्पिनर अश्विन ने 112 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने 43वें मैच में 23वीं बार पांच या अधिक विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 109 रन देकर चार विकेट लिये। भारत ने चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 62 रन बनाये। उसने सलामी बल्लेबाज के एल राहुल : 24 : का विकेट जल्दी गंवा दिया। चाय के समय मुरली विजय 31 और चेतेश्वर पुजारा सात रन पर खेल रहे थे। बटलर इंग्लैंड के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। वह कीटन जेनिंग्स के बाद इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अपना पहला टेस्ट मैच खेल जेनिंग्स ने कल 112 रन बनाये थे। बटलर को जडेजा ने बोल्ड किया। उन्होंने अपनी 137 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 31 ओवरों में 97 रन जोड़े। भारत ने बेन स्टोक्स : 31 :, क्रिस वोक्स : 11 : और आदिल रशीद : चार : के विकेट जल्दी निकाल दिये। इनमें से वोक्स और रशीद के विकेट जडेजा ने लिये। अश्विन ने स्टोक्स को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी थी। इससे उन्होंने 23वीं बार पारी में पांच या अधिक विकेट लिये और इस तरह से कपिल देव के रिकार्ड की बराबरी की जबकि बाकी दो विकेट जडेजा ने लिये।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *