अस्पताल में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को पांच पांच लाख र. की अनुग्रह राशि
अस्पताल में लगी आग में मरने वालों के परिजनों को पांच पांच लाख र. की अनुग्रह राशि

सम अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज पांच-पांच लाख र. की अनुग्रह राशि का ऐलान किया ।

इससे पहले पटनायक ने भुवनेश्वर और कटक के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती अग्नि पीड़ितों के नि:शुल्क उपचार की घोषणा की थी। मुआवजे की घोषणा उन्होंने आज नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को पांच..पांच लाख र. की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है।’’ कल, इंस्टीट्यू ऑफ मेडिकल साइंसेस ऐंड सम हॉस्पिटल के संचालक शिक्षा ओ अनुसंधान :एसओए: विश्वविद्यालय ने मृतकों के परिवारों को पांच..पांच लाख र.अनुग्रह राशि देने और सभी घायलों के इलाज में लगने वाला पूरा खर्चा भी उठाने की घोषणा की थी।

इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने पीड़ितों के सभी परिवारों के लिए 25..25 लाख र. का मुआवजा देने की मांग की थी।

प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन ने कहा, ‘‘हर पीड़ित के परिवार को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख र. और केंद्र को 15 लाख र. का मुआवजा देना चाहिए।’’ भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने भी पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।

भुवनेश्वर के अस्पताल में लगी आग में 21 लोगों की मौत हो गई थी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *