bsnlफ्री रोमिंग के बाद अगले माह से शुरू होगी नेशनल पोर्टबिलिटी
जयपुर,। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के महाप्रबंधक आर.के. मिश्रा ने बताया है कि निगम ने उपभोक्ताओं को फ्री नेशनल रोमिंग का तोहफा दिया है। जुलाई से नेशनल मोबाईल नंबर पोर्टबिलिटी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान मिश्रा ने बताया कि 15 जून से देशभर में फ्री रोमिंग की सुविधा शुरू की है। अगले माह से नेशनल पोर्टबिलिटी की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रोमिंग फ्री करने से प्रदेश से बाहर जाने वाले छात्रों और स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। उन्हें बार बार अपना नंबर नहीं बदलना पड़ेगा। अब वे बेझिझक जितनी देर चाहे उतनी देर बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन को बढ़ावा देने के लिए फ्री नाइट कालिंग की सुविधा शुरू की है। इससे लैंडलाइन उपभोक्ता शाम नौ बजे से सुबह सात बजे तक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बातचीत कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से उपभोक्ताओं में उत्साह है। नाइट का ट्रेफिक तीन से चार गुना बढ़ गया है। लोग नए कनेक्शन ले रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *