image006गडकरी के बयान पर पायलट ने एतराज जताया
जयपुर ,। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह पर ललित मोदी को लेकर लगे गंभीर आरोपों पर क्लीच चिट देने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी की मदद करने तथा आर्थिक लेन.देन करने के गंभीर आरोप हैं जिनके तथ्यात्मक सबूत भी हैं जिन्हें उक्त दोनों नेताओं ने स्वीकारा भी है। बावजूद इसके केन्द्र के वित्त मंत्री व सडक़ परिवहन मंत्री द्वारा क्लीन चिट दिया जाना भाजपा की भ्रष्टाचार संरक्षण की नीति का अहम् पहलू है। उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए ईडी द्वारा जॉंच करवाई जा रही है जबकि ईडी वित्त मंत्रालय को रिपोर्ट करती है जिसके मुखिया ने तो विदेश में बैठे-बैठे ही बिना जॉंच करवाये ही उक्त दोनों नेताओं को बरी कर दिया है।पायलट ने कहा कि गडकरी ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस को सम्बोधित किया तथा विपक्ष पर आरोप लगाया कि दोनों नेताओं को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है जो बताता है कि भाजपा गंभीर आरोपों से जुड़े हुए प्रकरणों को कितनी अगंभीरता से लेती है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा से कालेधन को सफेद करने व वांछित भगौड़े को पासपोर्ट दिलाने में सहायक दोनों नेताओं की लिप्तता के कारण उन्हें पदमुक्त करने की मॉंग रही है जिसकी अनदेखी कर भाजपा जनादेश व जनभावना का अपमान करते हुए संविधान विरोधी नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस वार्ता में गडकरी के साथ मुख्यमंत्री का उपस्थिति नहीं होना तथा कुछ समाचार चैनलों को प्रेस वार्ता से वंचित रखना मुख्यमंत्री का अपराध बोध से ग्रसित होना दर्शाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *