अंदरूनी सर्वेक्षण के आधार पर ‘आप’ का दावा - गोवा में पार्टी को मिलेंगी 24 सीटें
अंदरूनी सर्वेक्षण के आधार पर ‘आप’ का दावा – गोवा में पार्टी को मिलेंगी 24 सीटें

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि गोवा विधानसभा चुनावों में उसे राज्य की कुल 40 विधानसभा सीटों में से 24 सीटें हासिल होंगी । पार्टी ने यह दावा भी किया कि राज्य में सत्ताधारी भाजपा को महज आठ और मुख्य विपक्षी कांग्रेस को चार सीटें नसीब होंगी ।

अपने एक अंदरूनी सर्वेक्षण के आधार पर ‘आप’ ने दावा किया कि गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स राज्य की अगुवाई के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरे के तौर पर उभरे हैं ।

पार्टी का दावा है कि सर्वेक्षण के लिए उसने राज्य के करीब 10,000 लोगों से उनकी राय ली है ।

बहरहाल, राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक ‘आप’ को उत्तरी गोवा में पैठ बनाने में कामयाबी नहीं मिल रही ।

गोवा में ‘आप’ के चुनाव प्रचार प्रभारी आशीष तलवार ने बताया, ‘‘सर्वेक्षण में करीब 10,200 लोगों ने हिस्सा लिया । आंकड़ों का संकलन करीब चार दिन पहले पूरा हुआ । करीब 42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे ‘आप’ के लिए वोट करेंगे जबकि 25 फीसदी ने भाजपा को वोट देने की बात कही ।’’ तलवार ने दावा किया कि कांग्रेस की सीटों की संख्या पिछली बार से भी कम होगी ।

गोवा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले ‘आप’ ने ताजा बयान जारी किया है ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *