लाल किले से ग्रेनेड हटाया गया
लाल किले से ग्रेनेड हटाया गया

लाल किला परिसर में कल शाम एक कुंए की सफाई के दौरान बरामद ग्रेनेड को आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड :एनएसजी: के कमांडो ने सुरक्षित तरीके से हटा दिया। भारतीय अभिलेखागार सर्वेक्षण :एएसआई: के अधिकारियों ने कल शाम एक कुंए की सफाई के दौरान यह ग्रेनेड बरामद किया था। 17वीं सदी के इस स्मारक में ग्रेनेड बरामद होने से वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गयी थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद एएसआई के अधिकारियों ने एनएसजी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को इसके बारे में सूचित किया।

उन्होंने बताया कि एएसआई के अधिकारियों द्वारा ग्रेनेड बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा बना दिया गया।

पुलिस उपायुक्त :उत्तरी: जतिन नरवल ने बताया कि एनएसजी के कमांडो ने आज सुरक्षित तरीके से वहां से बम हटा दिया। उन्होंने कहा कि एनएसजी से इस मामले की विस्तृत रपट मिलने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि यह ग्रेनेड कब लगाया गया था।

उल्लेखनीय है कि इससे कुछ माह पहले फरवरी में भी इसी प्रकार की एक घटना हुयी थी, जब एक कुंए की सफाई के दौरान विस्फोटक और कारतूस बरामद हुये थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *