जीत की संक्रामक आदत बनाये रखना अच्छी बात : विराट कोहली
जीत की संक्रामक आदत बनाये रखना अच्छी बात : विराट कोहली

जीत को ‘संक्रामक’ बताते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह अच्छी आदत है और दुनिया में कहीं भी मजबूत प्रदर्शन के लिये भारतीय टीम को इसे बरकरार रखना होगा ।

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में कल चार दिन के भीतर ही एक पारी और 92 रन से हराया ।

कोहली ने जीत के बाद कहा ,‘‘ हम जीत की आदत डालना चाहते हैं, यह अच्छी आदत है । जीतना संक्रामक है । यदि हम टेस्ट मैच जीतना सीख गए तो हर जगह जीतना भी सीख जायेंगे । हम सीख जायेंगे कि अलग अलग हालात में कैसे खेला जाता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं । हम विरोधी टीम का मुंह ताकने की बजाय लक्ष्य तय करके उन पर अमल करना चाहते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर कप्तान मेरे और पूरी टीम के लिये भी यह अच्छा है । सभी समझते हैं कि मैदान पर कैसे बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी करनी है । हमें टीम की जरूरतों के अनुरूप प्रदर्शन करना है और यह सबसे अहम है ।’’ उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । हमने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी लिहाजा सभी की नजरें दूसरी पारी पर थी । पहली पारी सही समय पर खत्म हुई और हमें 13 . 14 ओवर गेंदबाजी करने को मिली । सभी गेंदबाजों ने जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *