हैमलेट को नए अंदाज में ला रहे हैं अंजन दत्ता
हैमलेट को नए अंदाज में ला रहे हैं अंजन दत्ता

शेक्सपीयर के मशहूर नाटक हैमलेट से प्रेरित होकर पुरस्कार प्राप्त निर्देशक अंजन दत्ता इसे बड़े पर्दे पर एक बार फिर जीवित करने जा रहे हैं। इस बार इसमें एक समकालीन पुट दिया जाएगा।

अंजन का ‘हैमलेट’ विशाल भारद्वाज की ‘हैदर’ के बाद इस सार्वकालिक नाटक का दूसरा रूपांतरण है। यह फिल्म सामाजिक-राजनीतिक संकट और मानवता के खिलाफ हिंसा को प्रदर्शित करेगा।

निर्देशक अंजन दत्ता ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘शेक्सपीयर के हैमलेट में कुछ मूल संकट थे और मैं इन संकटों को अपने तरीके से परिभाषित करना चाहता था और अपने तरीके से इनकी व्याख्या करना चाहता था।’’ हैमलेट के किरदार ‘हेमंत’ को परमब्रत चटर्जी निभाएंगे। अंजन ने कहा कि यदि वह थोड़े युवा होते तो वह इस किरदार को खुद निभाते।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं थोड़ा युवा होता तो यह भूमिका मैं करता। मैं परम के माध्यम से हैमलेट का फिल्मांकन करना चाहता हूं।’’ अंजन ने कहा कि उनका हेमंत अपने आसपास की स्थितियों के बारे में अपने समकालीनों की तरह बेपरवाह नहीं रह सका। उनके समकालीन लोग पड़ोस में हो रही हिंसा को लेकर आम तौर पर बेफिक्र थे और अपने काम में व्यस्त थे।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *