हषर्वर्धन ने पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार संभाला
हषर्वर्धन ने पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार संभाला

केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन ने आज पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार ले लिया। पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के चलते यह पद रिक्त हो गया था।

दवे का 60 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से गत 18 मई को निधन हो गया था।

सरकार ने विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हषर्वर्धन को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया।

प्रभार लेने के बाद हषर्वर्धन ने दवे की स्मृति में मंत्रालय परिसर में एक पौधा रोपा।

दवे ने अपनी वसीयत में लिखा था कि अगर आप मेरी यादों को जिंदा रखना चाहते हैं तो पौधारोपण करें। उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह अपने नाम पर कोई प्रतिमा, स्मारक या कोई पुरस्कार नहीं चाहते।

दवे जीएम सरसों पर अंतिम फैसला लेने वाले थे।

मंत्रालय की संस्था दि जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रेजल कमेटी आनुवांशिक रूप से संवर्धित फसलों का आकलन करती है। इस संस्था ने 11 मई को जीएम सरसों के व्यावसायिक इस्तेमाल की सिफारिश भेजी थी।

इसके बाद, इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेने का जिम्मा पर्यावरण मंत्री को सौंप दिया गया था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *