एटीएस ने हारून रशीद को हिरासत में लिया
एटीएस ने हारून रशीद को हिरासत में लिया

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा आतंकवाद निरोधक इकाई :एटीएस : ने आईएसआईएस को फंडिग मामले में पूछताछ के लिये चेन्नई से हारून रशीद को हिरासत में लिया है।

एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि आईएसआईएस फंडिग के मामले में पिछले वर्ष नवम्बर में सीकर से जमील अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। अहमद से हुई पूछताछ में हारून रशीद का नाम सामने आया।

उन्होंने कहा कि एटीएस ने हारून रशीद को कल चेन्नई में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। एटीएस हारून को पूछताछ के लिए आज जयपुर के लिए चल पड़ी है। उससे यहीं पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि एटीएस ने इससे पूर्व इकबाल उर्फ ट्रैवल हक को चीन के वेस्टर्न यूनियन और हवाला के जरिये भारत से दुबई धन स्थानांतरण के मामले में गिरफ्तार किया था। दुबई में काम करने वाले जमील अहमद को इकबाल उर्फ ट्रैवल हक चीन के वेस्टर्न यूनियन और हवाला के जरिये भारत से दुबई धन स्थानांतरण किया करता था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *