Karachi-summer-heat_6-20-2015_188661_lपाकिस्तान में भीषण गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या 122 हुई
इस्लामाबाद,। पाकिस्तान के सिंध प्रात में भीषण गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है।
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ज़्यादातर मौतें कराची में हुई हैं जहां हाल के दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। शहर में बिजली कटौती की समस्या भी हो रही है और ज़्यादा गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई।
कराची के जिन्ना अस्पताल के आपातकालीन प्रमुख डॉक्टर सिमी जमाली का कहना है कि लू से मरने वालों में ज़्यादातर बुज़ुर्ग थे। उन्होंने बताया, “लू से प्रभावित मरीज़ों को अस्पताल लाया गया जिन्हें काफी तेज़ बुख़ार था। ये मरीज़ होश में नहीं थे । इनके शरीर में पानी की कमी थी और चक्कर भी आ रहे थे।”स्वास्थ्य सचिव सईद मांगनेजो ने बताया, “शनिवार से कराची में 114 लोगों की मौत हुई है जबकि आठ अन्य लोगों की मौत सिंध के तीन ज़िलों में हुई।”पाकिस्तान के मौसम कार्यालय के पुर्वानुमान के मुताबिक़, सोमवार को भी गर्म और उमस भरा मौसम बरक़रार रहेगा लेकिन मंगलवार से गर्मी में कमी आने का अनुमान है।गौरतलब है कि कराची में साल 1979 में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *