murtazaटीम के प्रदर्शन से खुश हूं: मुर्तजा
नई दिल्ली,। भारत पर पहले एकदिवसीय में मिली जीत से उत्साहित बांग्लादेशी क्रिकेट कप्तान मशरेफ बिन मुर्तजा ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिये। तामिम और सौम्य ने उम्दा शुरूआत दी और बाद में शाकिब तथा शब्बीर रहमान ने संभाला। तेज गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’उन्होंने कहा कि मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने का फैसला साहसिक था और उन्हें खुशी है कि वह भरोसे पर खरा उतरा। मुर्तजा ने कहा, ‘‘जब से मैं कप्तान बना हूं, हम तीन तेज गेंदबाजों को लेकर उतर रहे हैं क्योंकि मेरा मानना है कि गेंदबाज मैच जीतकर देते हैं। सनी अराफात अच्छी गेंदबाजी कर रहा है लिहाजा उसे बाहर रखना कठिन था। हमें लगा कि मुस्ताफिज को उतारना अहम होगा। नेट्स पर उसकी गेंदबाजी और उसे वैरिएशंस इस्तेमाल करते देखकर उसकी उपेक्षा करना कठिन था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगा कि उसे खेलना भारतीयों के लिये नया होगा। उन्हें लगा होगा कि मैं गेंदबाजी की शुरूआत करूंगा लेकिन उन्हें अपनी रणनीति बदलनी होगी।’’ मुर्तजा ने कहा, ‘‘उसे अंतिम एकादश से बाहर रखने से टीम को नुकसान होता। उसकी कुछ गेंदें तो खेली ही नहीं जा सकती और भारतीयों को भी काफी मुश्किलें पेश आई।’’ उन्होंने कहा कि वह टीम के समग्र प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुर्तजा ने कहा कि उनके गेंदबाज अंत तक संघर्ष को तैयार थे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने बहुत अच्छी शुरूआत की लेकिन इस विकेट पर पहले 10 ओवर में 65–70 रन बनना कोई बड़ी बात नहीं। हमने भी 79 रन बनाये थे।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज इस शुरूआत से घबराये नहीं थे। हर कोई आखिरी गेंद तक जूझने के लिये तैयार था। साझेदारियां बनती है लेकिन मैच में पूरी टीम ने पूरा प्रयास किया।’’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *