भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 304 रन से हराया
भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 304 रन से हराया

खेल के हर विभाग में श्रीलंका को उन्नीस साबित करने वाली भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप मेजबान श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट में आज 304 रन से हराकर दो साल पहले इसी मैदान पर मिली शर्मनाक हार का बदला चुकता कर दिया ।

भारत ने इस श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बना ली । रनों के मामले में विदेशी सरजमीं पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है । इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था ।

श्रीलंका के लिये रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी हार थी । इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 1994 में 301 रन से हराया था ।

मेजबान टीम के लिये 550 रन का लक्ष्य हासिल कर पाना वैसे ही असंभव था और चौथे दिन के आखिरी सत्र में पूरी टीम आउट हो गई । उसने 76 . 5 ओवर में 245 रन बनाये ।घायल कप्तान रंगाना हेराथ और असेला गुणरत्ने बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके ।

इससे पहले भारत ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 रन पर घोषित की थी । कप्तान विराट कोहली ने अपना 17वां टेस्ट शतक जमाया ।

श्रीलंका ने पहले दो सत्र में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चाय तक चार विकेट पर 192 रन बनाये ।सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ने 97 रन की पारी खेली । भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 27 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट लिये और श्रीलंकाई मध्यक्रम को नेस्तनाबूद कर दिया । करूणारत्ने पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हो गए और इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *