नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पडी मंद : अखिलेश
नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पडी मंद : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदा किया है और हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा।

अखिलेश ने यहां लखनउ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘एक दिसंबर आ गया है। अब बैंक खातों में वेतन आने वाला है लेकिन कौन कितना धन पाएगा :निकाल पाएगा:, तय नहीं है। नोटबंदी के फैसले से देश की समूची अर्थव्यवस्था धीमी पड गयी है।’’ उन्होंने कहा कि जब कोई खर्च करता है, तभी अर्थव्यवस्था बढती है। खर्च करने से यदि रोक दिया जाए तो विकास पर असर पडता है। नोटबंदी का फैसला पेचीदगी पैदा करने के लिए किया गया है। हमने ब्यौरा मांगा है कि बैंकों को कितना धन मिल रहा है लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिली।

( Source – PTI )

Join the Conversation

1 Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. पाठक प्रतिक्रिया क्यों नही करता ?

    1) वह समझता नही है
    2) समझना नही चाहता
    3) समझने के बाद भी अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त करने की आवश्यकता नही समझता