दरभंगा में इनटैक की नयी शाखा खुलेगी
दरभंगा में इनटैक की नयी शाखा खुलेगी

बिहार के दरभंगा में धरोहर संरक्षण प्रयास को बढ़ावा मिल सकता है जहां इनटैक कल अपनी नयी शाखा खोलने जा रही है । दरभंगा कई धरोहर स्थल होने के कारण ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण स्थान है।

स्थानीय इतिहासविद्, वास्तुशिल्प विशेषज्ञ कुछ समय से दिल्ली स्थित गैर लाभकारी संगठन की शाखा यहां खोले जाने को लेकर प्रयासरत थे क्योंकि यहां के कई विरासत भवन टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं।

इनटैक पटना शाखा के संयोजक जे. के. लाल ने पीटीआई को बताया, ‘‘दरभंगा ऐतिहासिक शहर है जो शाही परिवार दरभंगा राज से जुड़ा रहा है जिनकी पीढ़ियों ने कई शानदार किले और महल बनवाए। और इसलिए यहां भी हमारी एक नयी शाखा होगी ।’’ शाखा का औपचारिक उद्घाटन कल दरभंगा में इनटैक के अध्यक्ष मेजर जनरल :सेवानिवृत्त: एल. के. गुप्ता करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना में हैं जहां तीन विद्वान विरासत पर वार्ता करेंगे। वह पटना में बिहार शाखा की बैठक भी करेंगे जहां अन्य संयोजक भी मौजूद रहेंगे।’’ 1984 में इनटैक बनने के बाद पटना शाखा शुरूआती शाखाओं में शामिल रहा है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *