वैध आईएलपी नहीं रखने पर 68 व्यक्ति गिरफ्तार
वैध आईएलपी नहीं रखने पर 68 व्यक्ति गिरफ्तार

मिजोरम पुलिस ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और कथित तौर पर वैध ‘इनर लाइन परमिट’ नहीं रखने पर 68 गैर आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया।

एजल जिला पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि कल छापेमारी में 68 गैर आदिवासी लोगों को गिरफ्तार किया गया । इनमें से 20 को स्थानीय अदालतों द्वारा रिहा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालतों ने बंगाल ईस्टन फ्रंटियर रेगुलेसन :बीईएफआर: 1873 के प्रावधानों के अन्तर्गत 48 लोगों को दोषी ठहराया और कल शाम असम वापस भेज दिया।

मिजोरम सहित अनुसूचित क्षेत्रों से बाहर के गैर आदिवासियों को आदिवासी इलाकों में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट रखना आवश्यक है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *