आरबीएल बैंक का आईपीओ कल
आरबीएल बैंक का आईपीओ कल

आरबीएल बैंक का 1,200 करोड़ रपये जुटाने के लिए लाया गया आरंभिक सार्वजनिक निर्गम :आईपीओ: कल पूंजी बाजार में दस्तक देगा। पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा लाया गया यह पहला आईपीओ है।

इस आईपीओ के तहत 832.50 करोड़ रपये तक नए शेयर जारी कर और 380.46 करोड़ रपये तक मौजूदा शेयरधारकों के शेयर की बिक्री के माध्यम से जुटाए जाएंगे।

शेयरों की इस बिक्री में बैंक अपनी 10-11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा और इससे बैंक का पूंजीकरण 12,000 करोड़ रपये से अधिक हो जाएगा।

आरबीएल बैंक को पहले रत्नाकर बैंक के नाम से जाना जाता था। बैंक ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 224 से 225 रपये का कीमत दायरा तय किया है। यह आईपीओ जनता के लिए 19 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा।

इससे पहले आखिरी बार निजी क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा लाया गया आईपीओ 2005 में यस बैंक ने जारी किया था। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र में भी आखिरी बार आईपीओ 2010 में पंजाब एंड सिंध बैंक ने जारी किया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *